Post of 14 October 2023

ट्रम्प के बडे बेटा ने कुछ दिन पहले कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंसकी ‘Welfare Queen’ हैं, यह रोज़ पैसा और सामान मॉंगते हैं ताकि यह रूस से लडें।

मगर आज एक हफ्ता से अमेरिका और पश्चिमी देश वेलफ़ेयर क्यून ज़ेलेंसकी को भूल गये हैं और दुनिया के सब से बडे “कल्याणकारी राज्य” इसराइल को दान-खैरात दे कर सवाब कमाने मे जुट गये हैं।

राष्ट्रपति कार्टर के समय से अमेरिका हर साल इसराइल को $3.2 billion का सैन्य ख़ैरात देता है जिस से इसराइयी सैनिक पूरा दुनिया मे छुट्टी मनाते और एय्याशी करते रहते हैं और उन्हें Reservists Army के नाम से जाना जाता है।अब यह कल्याणकारी राज्य $3.8 billion आर्थिक सहायता राष्ट्रपति ओबामा के समय से हर साल मॉग रहा है जिस को ट्रम्प ने नही दिया।

ऐसा नही है कि रूस एक हफ्ता से यूक्रेन मे मार-काट बंद कर दिया है बल्कि वह हज़ारो नये सैनिक को सिमा पर तैनात कर मार-काट का खेल खेल रहा है।पश्चिमी देश सब चुप हैं और अमेरिका तथा यूरोप के मंत्री लोग चीन का दौड़ लगाना शुरू कर दिया है।

दो दिन पहले राष्ट्रपति पुटिन डेढ साल बाद पहली बार अपनी विदेशी यात्रा पर सेंट्रल एशिया के देश किरगिस्तान के दौरा पर थे।पुटिन ने किरगिस्तान मे CIS संगठन के मिटिंग मे भाग लिया, जिस मे आरमेनिया के प्रधानमंत्री नही गये।

#नोट: उमीद है कि कुछ महीना या साल मे पश्चिमी देश यूक्रेन की तरह इसराइल को भी भूल जायें गें।

May be an image of 2 people