28 March 2023
The Economist, London के कवर पेज की तस्वीर नीचे है, जिस मे लिखा है “The world according to Xi”.
इस कवर पेज मे चीन, रूस, सऊदी अरब, ईरान और संयुक्त राष्ट्र का झंडा है।राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सौ साल के बदली दुनिया मे इन्ही पाँच झंडा का महत्व दे रहे है।
शी जिनपिंग ने इस महीना रूस की तीन दिन की यात्रा किया, 10 मार्च 2023 को ईरान-सऊदी अरब की दोस्ती कराई, पुटिन ने अफ्रिका के देशो का $20 billion कर्ज़ माफ किया, रूस ने यूक्रेन का अनाज दुनिया मे जाने की एजाज़त दिया, साईबेरिया का गैस चीन को नये पाइपलाइन बना कर आपूर्ति करने का समझौता किया।
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद सलमान ने आज शी जिनपिंग से फोन पर बात किया और ईरान समझौता का शुक्रिया कहा। समझौता मे ईरान अब यमन के हूथी के आतंकवादियों को लडाई का सामान या ड्रोन नही देगा, सऊदी अरब सीरिया के बशार अल असद के सरकार को मान्यता दें गें, आदि इत्यादि।
ईरान के प्रमाणु बम पर सऊदी चुप है क्योकि वह खुद अमेरिका की मद्द से इस को बनाना चाहता है।यही कारण है कि सऊदी अरब अमेरिका को चीन के भरोसे रह कर छोडना नही चाहता है।
10 मार्च को सऊदी अरब ने चीन के मध्यस्ता से ईरान से दोस्ती किया और 12 मार्च को अमेरिका के Boeing कंपनी से $37 billion मे 72 Boeing 787 Dreamliner जहाज ख़रीदने का अनुबंध किया ताकि अमेरिका मायूस न हो।
#नोट: खबर है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन यूरोपियन यूनियन की कमिश्नर उर्सेला वनडर लिन को साथ लेकर शीध्र चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं ताकि चीन-यूरोप का व्यापार और मज़बूत हो।