Post of 22nd December 2021

#साल 2021 इस 21वी सदी का दुनिया और एशिया के लिए यादगार ऐतिहासिक साल रहा।इस साल सोवियत यूनियन के टूटने के तीस (30) साल बाद फिर अफगानिस्तान ने 15 August 2021 को फौल ऑफ काबूल कर दूनिया को बता दिया अमेरिका अब सुपर पावर नही रहा और अफगानिस्तान Graveyard of Empires है।

#दूसरी बडी बात इस साल मिस्र मे 4,500 साल पूरानी सूरज भगवान का पत्थर से बना मंदिर मिला है।आजतक भारत मे भगवान सूर्य नारायण का कोई मंदिर एक हजार साल पूराना भी नही मिलता है।

#तीसरी बडी बात जर्मन शोधकर्ता ने सऊदी अरब मे शोध कर यह बताये कि अफ्रिका से मानव पलायन कर यूरोप, सेंन्ट्रल एशिया और भारत आये।अफ्रिका से यमन के बाब अल मंदब होते हुए लोग भारत मे विंध्याचल पहाड के नीचे आकर बसे।

#चौथी बडी बात सौ साल के बाद आजरबाईजान ने अरमेनिया से पिछले साल लडाई लड कर अपनी जमीन वापस लेकर अब बाकू-नेकछेवन-तुर्की रेल और रोड सेवा अगले साल शुरू करे गा।

#चीन ने पैंगोंग झील मे एलऐसी के पास स्थाई बंकर, हेलीपैड तथा अरूनाचल मे घुस कर 50-60 km सड़क का निर्माण किया।

#अमेरिका जो प्रजातंत्र का पाठ पढा कर दुनिया के देशों मे मार-काट कराता है उस के यहॉ 6 January 2021 को संसद मे घुस कर आतंकियों ने बग़ावत कर उप-राषट्रपति को मारने मे असफल रहे।

#इस साल के अंतिम क्षणों मे दो दिन पहले तुर्की के अरदोगान ने Economic Model पर स्पीच दिया तो कल तुर्की के लोगो ने 1 billion डालर बेच कर टरकिश लिरा खरीद लिया जिस के कारण 17.45 लिरा/डालर से उठ कर 12 लिरा/प्रति डालर पर बंद हुआ। आज तक किसी देश की करंसी दो दिन मे इतनी मज़बूत नही हुई है।अर्थशास्त्र की यह एक ऐतिहासिक घटना है।

इस साल की यह सात घटना अगले पचास साल के लिए दुनिया, एशिया और खास कर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना होगा। अगले साल से एक नई दुनिया बहुत कुछ बदली बदली हम सब को नज़र आये गी।

==============

Some comments on the post

Mohammed Seemab Zaman मेरे नज़र में इस साल की यही सात घटना महत्वपूर्ण है और इस ने बदली दुनिया को एक नई राह देखाई है। रूस के पुटीन जो यूकरेन या बाईडेन जो औकस या ताईवान की रट लगा रहे हैं, यह सब घिसा पिटा राजनीति का एक ढोंग हैं। किसी मे हिम्मत नही है लड़ाये लडे। अगर अमेरिका या रूस लडा तो लडाई का सब से ज्यादा फायदा चीन और मिडिल ईस्ट को होगा।हम नये साल पर भी एक पोस्ट करे गें। अल्लाह से दुआ है पैंडेमिक नये साल मे ख़त्म हो जाये।

Kamal Siddiqui बहुत ही शानदार पोस्ट सरआपने कहा पचास साल के लिए एशिया और दुनियां ख़ासकर भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा।लेकिन अपने वाले भी तो बोलते हैं हम पचास साल राज़ करेंगे।

Kamil Khan मेरे विचार से अगले दस साल इतिहास में मुस्लिम दुनिया के पुनर जागरण काल कहलाएंगे क्योंकि अफ्रीका से लेकर मिडिल ईस्ट सेंट्रल एशिया इधर अफगान पाकिस्तान बंगला देश इंडोनेशिया मलेशिया सब ही मुस्लिम मुल्क अचानक दुनिया के नक्शे पे उभरते हुए दिख रहे हैं और आपस में दोस्ती का हाथ भी बढ़ा रहे हैं.

Asif Khan सर अजरबेजान जो नखचिवान रेल और बस कॉरिडोर बना रहा है।। नक्शे के हिसाब से क्या ये कॉरिडोर आर्मेनिया होते हुवे जाएगा

  • Mohammed Seemab Zaman हॉ यह कोरिडोर आर्मेनिया होते जा रहा है। मगर यह सब जमीन 1925 तक आईजरबाईजान की ही थी जिस को रूस ने आर्मेनिया को 1925 मे दे दिया था। इस वजह कर नकछेवन कट गया था। अब रूस ने वापस करवाया है। यहॉ औटोमन एम्पायर के वक्त रोड और रेल था। मगर उसी के सटे अब नया बनाये गे जो 2023 मे शुरू होगा। आर्मेनिया रास्ते पर आ गया।

Abdul Gani Makhariyaतुर्की ,ईरान और यूएई में अब एक नये व्यापारिक रास्ते पर समझौता हुआ है जिससे जो शिपमेंट 21 दिन में आते थे वो अब सिर्फ सात दिन में पहुंच जायेंगे

May be an image of map and text that says "Mersin 6-8 DAYS Iskenderun Suez Bandar Abbas Sharjah 21 DAYS New route Traditional route The new route contributes to reducing the cost of exports and imports as a result of lower shipment and time costs. (IRU)"

Arif Kamal सर् तुर्किश लीरा का उठान वाकई चौकाने वाला है।उससे भी चौकाने वाली बात है 1 बिलियन डॉलर को छोड़ कर लीरा में इन्वेस्टमेंट।कैसे तैयार हुए लोग?कैसे वो कन्विंस हुए?कोई गिरती करेंसी में क्यो इन्वेस्ट करेगा?क्या यही वजह है या कोई और गेम है ?इसको विस्तार से बताए ।इसको आप इस साल की सात सबसे बड़ी घटनाओं में क्यो रख रहे हैं?इसके क्या दूरगामी परिणाम आने की आपको उम्मीद है 

  • Mohammed Seemab Zaman, वह अरदोगान के एक स्पीच से कन्विंस हुऐ जिस मे उन्होने कहा कि वह higher interest के खेलाफ हैं और वह अगले साल तक 4% inflation target किये हुऐ हैं।इस को हम ने इस वजह कर इस साल की बडी खबर रखा है कि अगर लिरा 9.4/dollar हो गया और inflation 4% हो गया तो Old Economic theory fail हो जाये गी interest rate Vs inflation वाली और अरदोगान का यह “Economic Modell” एक नई थूवरी ऐकोनौमिक्स मे हो जाये गा।

==================

Afreen Noor translated the Post in English

 THE WORLD THIS YEAR WAS HISTORICAL

The year 2021 was a memorable historical year for the world and Asia of the 21st century. and Afghanistan is the Graveyard of Empires.

#The second big thing is this year in Egypt a temple made of 4,500 years old Sun God has been found. Till date no temple of Lord Surya Narayan is found in India even a thousand years old.

#The third big thing German researcher did research in Saudi Arabia and told that humans migrated from Africa and came to Europe, Central Asia and India. From Africa to Yemen, people settled under Vindhyachal mountain in India.

#Fourth big thing After a hundred years, Azerbaijan after fighting with Armenia last year took back its land and will now start the Baku-Nakhchivan-Turkey rail and road service next year.

#China built a permanent bunker near LAC in Pangong Lake, helipad and 50-60 km road by entering Arunachal.

On January 6, 2021, after entering the Parliament of America, which teaches the lesson of democracy and kills the countries of the world, terrorists revolted and failed to kill the Vice-President.

#In the last moments of this year, two days ago, Turkey’s Ardogan gave a speech on the Economic Model, then yesterday the people of Turkey sold 1 billion dollars and bought Turkish lira, due to which it rose from 17.45 lira/dollar to 12 lira/per dollar. closed. Till date, the currency of any country has not become so strong in two days. This is a historical event of economics.

This seven event of this year will be an important event for the world, Asia and especially India for the next fifty years. From next year a new world changed a lot and we all will see it.

Kabul Airport on 17th August 2021
4,500 years old Sun Temple in Egypt’s town of Nyuserra.
German Archaeologists picture of Human migration from Africa to India.
Latest picture of corridor from Azerbaijan to Nakhchivan avoiding iran transit route earlier.