डोनाल्ड ट्रम्प २.० का कार्यकाल २० जनवरी २०२५ से शुरू होगा मगर वह पिछले एक महीना से दुनिया को Make America Great Again (MAGA) का धौंस जमा कर डरा (bullying) रहे हैं।

ट्रम्प ने पिछले दस दिनो मे धौंस जमाने के चक्कर मे तीन बड़ी ग़लती कर दिया; कनाडा को अपना ५१ राज्य बनाने, पनामा कनाल तथा डेनमार्क के ऑटोनमस राज्य ग्रीनलैंड को सेना द्वारा क़ब्ज़ा करने की बात कह कर यूरोपियन देशों, कनाडा तथा पनामा को बहुत बड़ी चुनौत दे दिया।

*कनाडा और ग्रीनलैंड मे rare earths metals और uranium बहुत ज़्यादा है। यही वजह है कि ट्रम्प कनाडा तथा ग्रीनलैंड को क़ब्ज़ा कर अमेरिका को रेयर अर्थ मेटल्स तथा यूरेनियम  में आत्मनिर्भर बनाने चाहते हैं, ताकि अमेरिका अगले पचास साल तक सुपर पावर बना रहे।

*अभी दुनिया मे 90% rare earths metals का मालिक चीन है और 80% uranium  मुस्लिम देश माली, चाड और कज़ाखस्तान के पास है।ग्रीनलैंड के पास दुनिया का दुर्लभ धातु Neodymium और  Dysprosium है, जो चिप्स बनाने के लिए ज़रूरी है।

*पनामा कनाल जिस को अमेरिका ने बनाया था उस के दोनों छोर पर अब चीन बंदरगाह बना कर अमेरिका के जहाज़ों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है, जिस के वजह कर ट्रम्प पनामा कनाल को क़ब्ज़ा करना चाहते हैं।

*मगर मेरा मानना है कि ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल बड़ा “अशुभ” (unlucky) होगा क्योंकि पिछले चार साल मे दुनिया बदल चूकी है। यूरोपियन देशों की अर्थव्यवस्था कमज़ोर हो चुकी है, रूस-यूक्रेन तथा इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों का मार-काट जारी है, ताईवान को चीन अपना अटूट अंग बनाने की रूप-रेखा तैयार कर चूका है।

सीरिया पचास साल बाद मिडिल ईस्ट का नई तारीख़ लिख चूका है। तुर्की और गल्फ देश (GCC) उत्तर अफ्रिका, माली, चाड, इथोपिया, सोमालिया में मेडिटरेनियन से लेकर लाल सागर तक अपना नया सल्तनत (Empire) बना चूके हैं।

*पिछले दस साल मे प्रेसिडेंट शी जिनपिंग दुनिया के सब से कामयाब Red Emperor बन चुके हैं। राष्ट्रपति शी की राजनीतिक सोंच, विदेश नीति तथा आर्थिक नीति देश और दुनिया मे सब से ज़्यादा कामयाब है। ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जितने भी रिश्ते निभाने होंगे, उनमें से राष्ट्रपति शी के साथ रिश्ते सब से ज्यादा ख़तरनाक और नाकामयाब होगा क्यकि “President Xi wants to make China Great Again”   

*To make China great again के लिए शी जिनपिंग ने पिछले चार साल मे एशिया के मुल्कों ख़ास कर तुर्की, सऊदी अरब, यूएई, क़तर, मिस्र, कज़ाखस्तान, उज़बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान मे अपनी दोस्ती को मज़बूत कर अपनी महत्वाकांक्षी योजना “बेल्ट और रोड (BRI) द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था को काफ़ी सुरक्षित कर लिया है।

चीन की मशहूर एलेकट्रिक कार कम्पनी BYD तुर्की मे $1 billion निवेश कर 15000 कार बनाने की फैक्ट्री बना रहा है। मिस्र मे चीन इलेक्ट्रिक कार बना रहा जिस का निर्यात यूरोप और अफ्रिका मे होगा।

*ब्रिटिश वित्त मंत्री चीन जाकर शंघाई तथा लंदंन स्टोक एक्सचेंज से साझेदारी की बात कर रही हैं।चीन से यूके मे निवेश की गुहार लगा रही हैं जो बीस साल पहले चीन विदेशी निवेश की गुहार यूरोपियन देशों से करता था।

#नोट: ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल मे दुनिया मे अकेले रह जायें गें, और अपने “गर्लफ्रेंड इसराइल” से दूरी बना लें गें।

*यूरोपीयन मूल्क भी ट्रम्प का साथ नही देगा बल्की वह चीन से नज़दीकी बना कर यूरोप को रूस से सुरक्षित रखने की रणनीति पर कार्य करे गें।

*चीन और जीसीसी-तुर्की दो नये पावर यूरोपीयन मुल्कों की अर्थव्यवस्था पर अपनी पकड़ मज़बूत करें गें।  

Screenshot