Post of 18 March 2025

ट्रम्प को राष्ट्रपति बने दो महिना हो गया और वह “चिल्लाते” और “डराते” ही रह गये मगर दुनिया में शांति स्थापित नहीं कर सके क्योंकि अमेरिका का डर दुनिया में ख़त्म हो गया।

अमेरिका और यूरोप अपने दो सौ साल के सब से ख़राब “आर्थिक संकट” के दौर में है। ट्रम्प या यूरोपियन देश का कोई नेता यूरोप या अमेरिका को आर्थिक संकट से नहीं बचा सकता है।

रूस-यूक्रेन लड़ाई का “End” नहीं हो पाये गा क्योंकि पुटिन यूरोप के लिए एक “नासूर” हो गये हैं और रूस के लिय यूरोप भी पुराना “ज़ख़्म” है।

ट्रम्प के चिल्लाने से न चीन डरा, न रूस डरा, न हमास डरा, न हूथी डरा, न अफ्रिका डरा। अब यह आखरी “बम-बारी” मिडिल ईस्ट में कर रहे हैं, 20-25 हज़ार आदमी यह और मार दे गें मगर यही मिडिल ईस्ट ट्रम्प और अमेरिका के ताबूत में आखरी कील ठोके गा।

#नोट: चीन, साऊथ ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और तुर्की दो सौ साल बाद अपने अच्छे दौर के मुहाने पर खड़ा है और यह सभी देश ट्रम्प के “बम-बारी” के जाल में नहीं फँसे गा।

ट्रम्प अमेरिका को आर्थिक संकट से बचाने के लिए चीन और मिडिल ईस्ट के “आर्थिक ताक़त” के सामने बहुत जल्द इसी साल “घुटना टेक” दें गें या इन को हटा दिया जाये गा।

May be an illustration of text that says "IERICA CAIN fergulon feRGu"