Post of 13 October 2023
डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले शनिवार को हमास हमले पर अपने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि यह इसराइली खुफिया तंत्र की विफलता है।इसराइल को “खुद को मजबूत करना होगा।”
ट्रम्प ने नेतन्याहू पर अमेरिका को 2020 में धोखा देने का आरोप लगाया है।ट्रम्प ने कहा ईरानी जेनरल क़ासिम सुलेमानी को मारने की योजना हम ने इसराइल के साथ मिल कर बनाई थी और महीनों दोनों देश ने साथ मिल कर मारने की योजना पर काम किया।
“जेनरल सुलेमानी को मारने के लिए हमारे पास जाने के लिए सब कुछ तैयार था, और ऐसा होने से एक रात पहले, मुझे फोन आया कि इसराइल इस हमले में भाग नहीं लेगा।ट्रम्प ने कहा, हम बहुत निराश हुऐ लेकिन हम ने यह काम खुद ही अकेले किया, पूरी सटीकता के साथ किया और फिर बाद मे बीबी ने इसका श्रेय लेने की कोशिश की।”
ट्रम्प ने कहा “I will never forget that Bibi Netanyahu let us down” (मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि बीबी नेतन्याहू ने हमें धोका दिया)
ट्रम्प पहले भी कह चुके हैं कि “हम ने नेतन्याहु ऐसा स्वार्थी (selfish) व्यक्ति अपने ज़िंदगी में नहीं देखा है।”
#नोट: हम ने 2019 में लिखा था अमेरिका के ज़वाल का कारण इसराइल होगा न की अरब देश हो गें।आज ट्रम्प बोल रहे हैं मगर कुछ दिन बाद पूरा अमेरिका बोले गा।
Md Asim Siddiquee Saheb ka Video
https://www.youtube.com/watch?v=xnndQOlTlkY
==============
Some comments on the Post
Shehaab Zafer Jaisa aap bahut pahle bata chuke hain
Mohammed Seemab Zaman, Shehaab Zafer साहेब, यह बात हम बहुत दिनों से कह रहे हैं, अमेरिका का जवाल इसी इसराइल के वजह कर होगा, यह चीन या रूस की वजह कर नही होगा। यूरोप का ज़वाल भी इसराइल के वजह कर हुआ है, यही वजह है कि इस बार यूरोप के बहुत से देश चुप हैं और यूरोपियन यूनियन मे फूट पड गया है।
एक हफ्ता मे लोग “Welfare Queen Zelensky” को भूल गये, जबकि रूस अभी भी वहॉ लोगो को मार ही रहा है।
Kamil Khan अरब बुर्ज खलीफा बनाये हैं नियोम सिटी बना रहे हैं रियाद मे बिजनेस हब बना रहे है यही अरबों का भविष्य भी है अगर ये जंग बढ़ी तो अरबों का भविष्य भी बरबाद होगा,
- Mohammed Seemab Zaman, Kamil Khan साहेब, मेरा एनेलेसिस है यह जंग बढे गी नही, यह दो चार दिन इसी तरह से बम्बारी कर अपने विफलता को छुपाने की कोशिश करें गें।अभी किसी कि हिम्मत नही है कि दो फ्रंट पर लडाई लडे क्योकि यूक्रेन लडाई से यूरोप कि अर्थव्यवस्था बहुत खराब है और अमेरिका के बैंक मे घाटा की खबर आ रही है।
- Kamil Khan, Mohammed Seemab Zaman अल्लाह करे ये जंग बंद हो जाए और फिलास्तीन और इजराइल के बीच कोई सहमति बन जाए.
Rashid Saif साहब क्या इज़राइल फिलिस्तीन की जंग रुकेगी अभी, या लंबा चलेगा ?
- Mohammed Seemab Zaman वहॉ अमन कब था? जो आज जंग लोग कह रहा है। इसी तरह का मार-काट वहॉ सत्तर साल से चल रहा है, अभी हम-आप टीवी पर देख कर विचलित हो रहे हैं मगर लोग पहले का वाक्या भूल गया है।
क्या किया ख़िज़्र ने सिकंदर से,
अब किसे रहनुमा करे कोई…
जब तवकों ही उठ गयी “ग़ालिब”,
क्यों किसी का ग़िला करें कोई..
See Insights and Ads
All reactions:
746Anish Akhtar, Asghar Ali Khan and 744 others