“सतहॆ आब के आगे इक जहानॆ तलिसम है बिलक़ीस
जो पायॆंचा उठाया तो तॆरा यॆ ताजो तख़त जायेगा”
سطح آب کے آگے یک جہانے طلسم ہے بلقیس
جو پایچا اٹھایا تو تیرا یہ تاج و تخت جائےگا

Today evening, Trump said in Texas that I have a great respect for Erdogan. He saved ‘millions of life’ and it is a great day for civilisation. Turkey is lucky to have a leader like him……

Obama lost half a million lives in that region but Erdogan did a incredible outcomes, which we were trying to get for the last 10 years. Erdogan is a tough leader……..

तुर्की के राष्ट्रपति भवन मे अरदोगान और अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माईक पेंस के बीच चार घंटों के वार्ता के बाद सारी “तिशनगी” ख़त्म हो गई। अब तुरकी पॉंच दिन तक अपना अभियान सिरीया मे रोक दे गा और सभी PKK/YPG आतंकी 30 km पिछे चले जायें गे और उन से सारा हथियार ले लिया जाये गा। तुर्की जो चाहता था वह हो गया और अमेरिका भी अपने आतंकी को वापस ले जाये गा।दोनो की जीत हो गई।अरदोगान ने अमेरिकी ISIS आतंकी के राज पर पर्दा डाल ही दिया जो अमेरिका चाहता था।

उस के बाद अमेरिका के टेकसास शहर मे ट्रम्प ने अरदोगान के तारीफ़ का पूल बॉंध दिया। ट्र्म्प ने कहा सारा सैंगशन्स ख़त्म हो जाये गा और अरदोगान नवम्बर मे अमेरिका आये गे। हम लोगो को दुनिया मे आगे बहुत कुछ काम करना है।

अरदोगान ने कहा है अगर सब काम उन के मन मुताबिक़ हुआ तो वह 13 नवम्बर को अमेरिका जाये गे।

“देख कर रंग चमन हो न परेशॉ माली
कोकबे गुंचा से शाखे है चमकने वाली”
دیکھ کر رنگ چمن ہو نہ پرےشاں مالی
کوکب غنچہ سے شاخیں ہیں چمکنے وال”

(नोट: आज दिन भर रूस के सिरिया मामले के राजदूत अरदोगान के राष्ट्रपति भवन मे ही थे। अरदोगान 22 को रूस जा रहे हैं)