Post of 14 January 2023

पिछले चालीस साल से भारत की राजनीति का केन्द्र हिन्दु-मुस्लिम और मंदिर रहा और अन्ततोगत्वा संघ की सरकार केन्द्र में बन गई।

जब से केन्द्र में संघ की सरकार बनी दुनिया तेज़ी से बदलने लगी।हमारे किसी बुद्धिजीवियों को समझ ही में नहीं आया की दुनिया बदल गई।वह अपना वहीं पूराना मंदिर, हिन्दु-मुस्लिम मुद्दा पर धुर्वीकरण करते रहे।

राहुल गांधी, भारत जोड़ों यात्रा में इधर जिन मुद्दों को उठा रहे हैं उनमें धर्म यानि हिन्दु-मुस्लिम के नाम पर बॉटने की राजनीति, बेरोज़गारी, मंहगाई, अंबानी-अदाणी, चीन का घुसपैठ वग़ैरह शामिल है।

हाल में राहुल गांधी ने एक ट्विट में लिखा के “चीन का मुक़ाबला प्रधानमंत्री के अरबपति मित्र नहीं कर सकते हैं, भारत के छोटे उद्योग कर सकते है, देश के करोड़ों युवा को रोज़गार दे कर।”

हम राहुल गंधी से पूछते हैं, आज़ादी के 75 साल में कांग्रेस की सरकार 58 साल रही और भारत के शहरों में दंगा करा करा कर सूरत, बम्बई, भिवंडी, दिल्ली, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, भागलपुर, जमशेदपुर वग़ैरह के “मझोले-छोटे उद्योग” (SMEs) को जला जला कर ख़त्म कर दिया।कांग्रेस ने ही अंबानी परिवार को अरबपति बनाया मगर आज आप संघ की सरकार को ताना दे रहे हैं।

राहुल गांधी आप जन्म जात कांग्रेसी हैं, आप अपने कांग्रेसी लोगों की समीक्षा किजये, इस में से 80% मझोले-छोटे उद्योग (SMEs) को बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात मे दंगा करा कर बर्बाद करने में सत्ता में रहे थे।राहुल जी कोरोना के बाद जो मद्रास में मझोले उद्योग (SMEs) हैं वह भी अब ख़राब हो गया।

राहुल जी भारत ने चीन से 2022 में 21% अधिक आयात किया है, जो पहली बार $100 billion हो गया और भारत ने केवल $36 billion का निर्यात चीन को किया।अगले साल यह ट्रेड घाटा और बढ़े गा।इस वजह कर अब आप या कोई सरकार चाह कर भी दस साल में यह उद्योग ज़िंदा नहीं कर सकती है।अब आप इस तरह का सब्ज़ बाग़ युवा वर्ग को नहीं देखाईये।

राहुल जी आप भारत जोड़ो यात्रा जारी रखिये मगर सरकार बदलने की कोशिश नहीं किजये क्योंकि आप के आगे पिछे पुराने कांग्रेसी ही हैं।दुनिया अभी बहुत टर्बुलेन्स/विक्षोम में है उस का दूरगामी प्रभाव भारत पर भी पड़े गा।जो देश को बर्बाद किया है उन्हीं लोगों को भूगतने दिजये ताकि भविष्य में सुंदर भारत बने।

#नोट: नीचे देखये मुंबई जो देश का आर्थिक केन्द्र है वहॉ सिपाही और ड्राइवर के 720+72 पोस्ट के लिए 73,242 डाक्टर, इंजीनियर, एमबीए आदि ने आवेदन दिया है।
================
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman यह जो मुंबई मे सिपाही 720 और 72 ड्राईवर का पद निकला है, उस मे तो 50% पिछड़ा और दलित बहाल होगा जो दंगा मे नारा रोड पर लगाते थे और वोट देकर सरकार बनाते हैं। बाक़ी तो उच्च जाति के लोग सिपाही बनें गें।

एम एम हयात चीन से समान खरीदने वाले संघी गुजराती मारवाड़ी हैं वही पूरे भारत में सप्लाई करते हैं

  • Mohammed Seemab Zaman यही लोग तो चीन का बीस साल से तुष्टीकरण कर रहे थे और इन्ही के सरकार के समय चीन विस्तारवादी हो गया। अभी इन्ही लोगो को सरकार मे रहने दें। सरकार बदलने से यह संकट नही ख़त्म होगा केवल perception बदले गा।

Sirajuddin Zainul Khan बहुत जानदार पोस्ट सर. संघ जो किया उसके लिए ओ बदनाम है, कांग्रेस ने संघ का काम छुपकर किया जिसका कोई नाम ही नही लेता, आज आपने लिया जिसके लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया.

Saeed Khan Arshi मुसलमानों को सरकार कोई मदद नहीं करती, बड़े लोन नहीं करती, कागजों में उल्झाकर बिजनेस केलिए अडंगे लगती है । बिना सरकार की मदद के अल्पसंख्यक अगर तरक्की कर गया तो एक अलग पहचान बना लेगा। दंगों की मुख्य वजह धार्मिक नहीं आर्थिक है