Post of 26 November 2023

तुर्की का इस्तांबुल शहर 9th World Halal Summit (विश्व हलाल शिखर सम्मेलन) तथा 10th Halal Expo (हलाल एक्सपो) की मेजबानी कर रहा है।Organisation of Islamic Cooperation (OIC) हलाल एक्सपो का आयोजन करता है जो इस्लामी मापदंड पर उत्पादों और सेवाओं के लिए दिशानिर्देश देता है।

इस चार दिवसीय समारोह मे 45 देशों की 500 प्रमुख कंपनियॉ भाग ले रही है तथा 10,000 से अधिक विदेशी लोगों के इस सम्मेलन मे भाग लेने की उम्मीद है।

इस सम्मेलन से अगले पॉच साल मे वैश्विक हलाल अर्थव्यवस्था $10 trillion होने की सम्भावना आंका जा रहा है जबकि अभी दुनिया मे हलाल अर्थव्यवस्था $7 trillion की है।

इस एक्सपो मे पाकिस्तान हलाल डेवलपमेंट काउंसिल ने कहा है कि अभी दुनिया का 98% व्यापार कोडिंग सिस्टम पर है मगर हलाल उत्पादों और सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय कोडिंग सिस्टम की बहुत ज़्यादा कमी है।

विदेश तथा ख़ास कर पश्चिमी देशों मे हलाल बाज़ार के बढ़ते रूख को देखते हुए इस सम्मेलन में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) को हलाल उत्पादों तथा सेवाओं के ब्रांड (Brand) बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय Logo (लोगो) बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है।इस Logo का दुनिया में सभी हलाल उत्पादक तथा संस्था उपयोग करे गें और यह ब्रांड दुनिया मे सभी हलाल उपभोक्ताओं द्वारा मान्यता प्राप्त होगा।अभी यूरोप के मुल्कों में बहुत से खाने के सामान पर अरबी मे “حلال” (हलाल) लिखा नज़र आता है, Logo बन जाने से हलाल सामग्री का दुनिया मे ब्रांड बन जाये गा।

ओआईसी के हलाल इकोनॉमी रिपोर्ट मे कहा गया है कि दुनिया के 20 बड़े हलाल उत्पादक निर्यातक देशों मे तुर्की, इंडोनेशिया और मलेशिया का प्रमुख स्थान है।

#नोट: दुनिया मे बढ़ते हलाल अर्थव्यवस्था का उरूज देखते हुए भारत सरकार को भी शीघ्र दिल्ली मे Halal Expo का आयोजन करना चाहिये वरना भविष्य मे निर्यात में बहुत कठिनाई का सामना करना होगा।
==============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman इस पोस्ट पर शहजादा सलीम द्वारा उत्तर प्रदेश मे हलाल टैग को बंद करने पर बहुत सा कौमेंट आया है। उप्र की खबर हम ने देखा था और एक BBC हिन्दी पत्रकार से इस पर बात भी हुई थी। हम ने उन को कहा कि शहजादा सलीम ने सही किया है क्योकि भारत मे हम लोग Fake News की तरह बहुत Fake goods या duplicate बनाते हैं, इस हलाल सर्टिफ़िकेट का ग़लत इस्तमाल लोग करने लगे गा।

Reyaz Ahmad Khan Mohammed Seemab Zaman sb. आपके नज़रिए से मुत्फि़क़ हूँ, आपके ज़रिये दिया गया उर्दू नाम वाले किसी भी मुद्दे पर बिना समझे इतना शोर मचाते हैं कि मामला पूरी कम्युनिटी के खिलाफ़ प्रचारित हो जाता है, उनके काट के लिए कितना लिखा जाए!

Aquil Ahmed जब यहां हलाल ban की बात चल रही फिर ऐसे मै सरकार क्या करेगी सबको पता है भले निर्यात में कोई कमी न हो 😊

  • Mohammed Seemab Zaman, Aquil Ahmed साहेब, अगर भारत को दुनिया की तीन बडी अर्थव्यवस्था बनाना है तो “Halal Certification” देना होगा वरना 2026 तक नही होगा।

Kamil Khan ये थ्योरी मुस्लिम कारोबार के लिए बहुत फायेदे की साबित होगी, खास कर कॉस्मेटिक और जूता चपल पर्स आदि के लिए

  • Mohammed Seemab Zaman, Kamil Khan साहेब, 1923 मे ओटोमन सल्तनत ख़त्म होने के बाद दुनिया का मुसलमान सौ साल सब कुछ सहता रहा मगर अब धीरे धीरे बहुत कुछ फिर बदल रहा है।फॉल ऑफ काबूल के बाद पश्चिमी देशो द्वारा मुस्लिम दुनिया मे फैलाया आतंकवाद ख़त्म हो गया। अब रूस-यूक्रेन लडाई और ग़ज़ा लडाई से बहुत तेज़ी से दुनिया बदले गी।

Mohammad Amir, Mohammed Seemab Zaman sir जब से ये लोग सत्ता में आए है हमे लगता था कि ये 20% लोगो का बहुत नुकसान करेंगे लेकिन एक बात इनके आने से हुई इन लोगो ने जिन शरीयत के मुद्दों पर पाबंदी लगाई वो उतनी उभर कर सामने आ गई और ये उन मुद्दों को ठंडे बस्ते में डालते गए देखिए तो इधर शहजादे सलीम ने पाबंदी लगाई दुनिया में हलाल प्रोडक्ट की बात बड़े जोर शोर से करने लगी लेकिन बातों से मुझे आज तक ये समझ नही आया कि ये हम लोगो को नुकसान पहुंचाने आए है कि हमारी शरीयत की बातों को बढ़ावा देने आए है

  • Mohammed Seemab Zaman हम हमेशा लिखते हैं संघ से मुस्लिम को नुक़सान कम फ़ायदा ज़्यादा है।

Mozaffar Haque From Food & Beverage to Pharmaceuticals to Cosmetics, from Finance to E-commerce and Logistics to Tourism to Fashion, the entire halal ecosystem has very promising future. Turkey, Saudi Arabia (2nd international halal expo and submit is scheduled for Oct 2024),UAE and other muslim countries are going to organize international Halal Expos and summits in near future.
We are still under “gaaje ka nasha”…