Post of 20 July 2023
राष्ट्रपति अरदोगान के खाडी देश के दौरा पर कल तुर्की और यूएई ने $50.7 billion के 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किया।
इस समझौते के परिणामस्वरूप यूएई के साथ तुर्की के संबंध Strategic Partnership के स्तर तक बढ़ गया है।इन समझौते से अगले पॉच साल मे यूएई में 25,000 नौकरियां और तुर्की में 100,000 अन्य नौकरियां पैदा हों गीं।
यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद ने फरवरी मे तुर्की मे आये ज़लज़ला मे $50 million कैश तथा उन की मॉ शेखा फ़ातिमा ने $13.6 million की सहायता तथा अन्य सामग्री भेजा था।
===============
GCC AND C5 SUMMIT IN SAUDI ARABIA
कल बुधवार को ही सऊदी अरब के जद्दह मे खाडी देश GCC के सम्मेलन मे सेंट्रल एशिया के पॉच देश (C5) कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति पहली बार GCC के शिखर सम्मेलन मे शामिल हुऐ।
सम्मेलन मे सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि किंगडम सभी क्षेत्रों में सेंट्रल एशिया के देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है।
प्रिंस सलमान ने कहा कि किंगडम ने उज्बेकिस्तान, आज़रबाईजान और कज़ाखस्तान में प्रमुख बुनियादी ढांचा के परियोजनाओं में निवेश किया है और आगे भी करे गा।सऊदी एयरलाइंस Flynas C5 देशो मे उड़ान शुरू करे गी।
सऊदी अरब के डॉ. सुलेमान अल-हबीब मेडिकल ग्रुप ने उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश करने के लिए एक समझौता पर हस्ताक्षर किया।अल राजही इंटरनेशनल ग्रुप उज्बेकिस्तान के कृषि क्षेत्र में निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है।
सऊदी अरब के फवाज़ अल-होकैर ग्रुप ने कज़ाखस्तान के पर्यटन क्षेत्र में बडे निवेश के लिए एक समझौतों पर हस्ताक्षर किया।
#नोट: आश्चर्यचकित हो कर ऑख नही मलिये, 21वीं शताब्दी एशिया की शताब्दी है।
=============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman कोई हम को बता सकता है भारतीय प्रधान मंत्री नौ साल मे 5 बार यूएई गये तो कितना निवेश भारत लाये और कितनी नौकरी भारत मे पैदा किया? प्रचारक के प्रचार से देश नही चलता है जिस का पडोसी चीन विश्व का सुपर पावर बिना लडाई लडे बन जाता है।
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman कोई हम को बता सकता है भारतीय प्रधान मंत्री नौ साल मे 5 बार यूएई गये तो कितना निवेश भारत लाये और कितनी नौकरी भारत मे पैदा किया? प्रचारक के प्रचार से देश नही चलता है जिस का पडोसी चीन विश्व का सुपर पावर बिना लडाई लडे बन जाता है।