6 April 2023
फ्रांस के मैकरोन और यूरोपियन यूनियन की वॉन डेर लिन की चीन यात्रा सफल यात्रा नही रही।आज वॉन डेर लिन वापस ब्रसेल्स लौट गईं और मैकरोन आज रात्रिभोज तथा कल यूनिवर्सीटी छात्रो से मिल कर 53 कंपनी के CEO के साथ वापस पेरिस लौटें गें।
Airbus जिस से टाटा 300 से अधिक हवाई जहाज खरीद रहा है वह चीन मे अपनी दूसरी Assembly Factory लगाये गा और फ्रांस की उर्जा कंपनी edF चीन मे निवेश करे गी, आदी इत्यादि।
आज ही बेजिग मे सऊदी अरब और ईरान के बीच 2016 के बाद दूतावास खोलने का समझौता हुआ।ट्रम्प द्वारा ईरान के न्यूक्लीयर समझौता (JCPOA) को रद्दी की टोकरी मे फेंकने के बाद आज 1979 (इस्लामिक क्रांति) के बाद ईरान पहली बार रास्ते पर चीन को समझाने पर आया है।राष्ट्रपति रईसी इसी महीना ईद के बाद शाह सलमान से मिलने सऊदी अरब जायें गें।
मुझे पूरा यक़ीन है कि अब ईरान के शासक वर्ग 40 साल के क्रांति तथा आतंकवादी हरकत मीडिल ईस्ट, यमन, इराक़, सिरीया, सुमालिया, माली, चॉड, बुर्किना फासो तथा अफगानिस्तान, पाकिसतान मे बंद कर दे गा और ईरान तेल की दौलत से विकास कर एक वैश्विक शक्ति बन कर उभरे गा।
मेरा मानना है कि चीन अभी यूक्रेन-रूस लडाई मे शांति के लिए प्रयास नही करे गा क्योकि इस लडाई से यूरोप की अर्थव्यवस्था खराब होगी और चीन यूरोप मे निवेश कर यूरोप मे अपनी नई अर्थव्यवस्था को जन्म दे गा।यह लडाई चीन के लिए भगवान का एक वरदान है।
#नोट: इतिहासकार लिखें गें, इस सदी मे दुनिया को तेज़ी से बराक और ट्रम्प ने बदला।चीन और मीडिल ईस्ट इस नये इतिहास के लिए दुनिया मे सैकडो साल याद किये जायें गें।