Post of 19 June 2023

अमेरिका द्वारा हॉंगकॉग, ताईवान, साऊथ चाईना समुंदर के पॉच साल के ड्रामा के बाद, आज अमेरिका के विदेश मंत्री ने “थूक चाट लिया” और चीन मे कहा कि अमेरिका-चीन आपसी संबंध को स्थिर बनाने की आवश्यकता पर राज़ी हो गया है।

2019 यानि ट्र्म्प के कार्यकाल के बाद कल पहली बार अमेरिका के विदेश मंत्री पॉच साल बाद दो दिन के लिए चीन पहुँचे और अपने समकक्ष से कल बात किया और रिश्ता बनाने पर बल दिया।आज ब्लिंकन चीन के राष्ट्पति शी जिनपिंग से मिले।

शी जिनपिंग ने बलिंकन को कहा “चीन-अमेरिका के रिश्त मे बहुत अच्छी प्रगति हो गई” ( Xi said to Blinken “Very good” that progress made on US-China ties).

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद कि दुनिया बदल गई, यह बात अमेरिका के बुद्धिजीवियों, सुरक्षा सलाहकार, विदेश मंत्रालय, पेंटागौन तथा सीआईए को सऊदी अरब मे घूमने के बाद तथा तुर्की मे अरदोगान के पुन: राष्ट्रपति बन्ने के बाद समझ मे आ गया है।

अंतोगत्वा अमेरिका फिर चीन के तरफ झूकता नज़र आ रहा है क्योकि चीन-अमेरिका का व्यापार $700 billion का है मगर अब चीन बराबरी मे अमेरिका से बात कर रहा है।चीन को तरक्की के लिए सऊदी अरब के तेल की जरूरत है।सऊदी अरब का व्यापार 2021 मे चीन से $87 billion हो गया है जबकि सऊदी अरब का US & EU से केवल $78.28 billion का ही है।

पिछले हफ्ता चीन के बिजनेसमैन ने सऊदी अरब मे तक़रीबन $10 billion के निवेश करने का वायदा किया है।

#Note: दुनिया बदल गई है, जो नही समझ रहे हैं उन के लिए मौलाना मोहम्मद अली जौहर का एक शेर नज़र है,

“क़त्ले हुसैन असल मे मरगे यज़ीद है
इस्लाम ज़िन्दह होता है हर करबला के बाद”

Likes 786, Share 69