Post of 1st May 2022

हम हमेशा लिखते हैं कि बाबरी मस्जिद शहादत ने मिडिल ईस्ट को एशिया का फाईनेनशियल सेंटर बना दिया और बम्बई उठ कर दुबई चला गया। निचे कुछ डेटा देते हैं जो Arabian Business magazine के 24 April 2022 के अंक मे छपा है।

#यूएई मे भारतीय और एनआरआई (NRI) कम्पनी ने दस (10) लाख नौकरी पैदा किया है।

#अभी यूएई मे 40,000 NRI owned companies का मुख्यालय है।

#यूएई मे भारतीयों ने $8-9 billion बिजनेस मे लगाया है और अभी 70 भारतीय अमीर हैं।

#Startup community मे 30% से ज्यादा भारतीय दुबई मे हैं।

#यूएई मे 34 लाख भारतीय रहते हैं जो वहॉ के कुल जनसंख्या का 40% है।

#Expo 2020 को देखने 2.41 करोड लोग 130 देशो से दुबई आये।

#दुबई मे 3,350 दुनिया के नेता और बिजनेस मैन Expo 2020 मे आये।

#दुबई और दुनिया के बिजनेस मैन के बीच 1,500 मीटिंग हुई।

#Expo 2020 का 80% एमारत/पेवेलियन मे लोग काम करे गे, रहे गे और ऑफ़िस खूले गा।

If you keep peace, safety and build world class infrastructure people will come and invest and make you rich. Wish you all Happy Eid, Kullu Aam Wa Antum Bakhair