Post of 16 May 2022

शुक्रवार को यूएई के प्रेसिडेंट तथा अबू धाबी के अमीर शेख ख़लीफ़ा बीन ज़ायद का इंतक़ाल हुआ। शेख ख़लीफ़ा एक अच्छे राजनैतिक तथा विज़नरी नेता थे।उन्होने यूऐई को 2008 के मंदी से बरबाद होने से बचा लिया था जबकि दुनिया यूऐई के ख़त्म होने की भविष्यवाणी कर चूकी थी।

ख़लीफ़ा बीन ज़ायद 2014 से बिमार थे और उन के सौतेले भाई शेख मोहम्मद बीन ज़ायद अबू धाबी के कार्यकारी अमीर थे।

शेख मोहम्मद बीन ज़ायद ने यूऐई को एक नई पहचान दिया, आठ साल मे अबू धाबी तथा दुबई को एशिया का आर्थीक केन्द्र बना दिया।रूस से एक न्यूक्लिअर पावर प्लांट लगवाया जो चार साल मे बन कर चालू हो गया।2014 मे यूऐई अंतरिक्ष कार्यक्रम की नींव डाली और 2021 मे सटेलाईट अंतरिक्ष भेजा तथा अब मंगल ग्रह तथा चॉंद पर भेजने की योजना पर काम हो रहा है।

कोरोना कालखंड मे दुबई को वैकसीन हब बनाया, करोड़ों लोगो को वैकसीन दिया, दुनिया का 15वॉ अंतरराष्ट्रीय मेला EXPO 2020 कराया और स्पेन के राजा को अपने यहॉ जलावत्नी पर रहने का सम्मान दिया।

आठ साल मे यूऐई के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख मोहम्मद बीन ज़ायद ने एक विश्वस्तरीय नेता की पहचान बना लिया। दो दिन से खलिफा बीन ज़ायद के निधन पर दुनिया के नेता अबू धाबी मे शोक/पोरसा मे लाईन लगा कर हाज़री दे रहे हैं।

कल फ्रांस के दक्षिणपंथी राष्ट्रपति मैकरौन अबू धाबी मे अचानक पोरसा मे गये थे जो दो साल पहले इस्लाम मे बदलाव लाने को कहा था तथा हेजाब पर बैन करने का कानून बनाने वाले थे जिस पर तुर्की के राष्ट्रपति अरदोगान ने कहा था मैकरौन पागलखाने मे जा कर ऐलाज करायें।तीन साल मे अरदोगान ने अफ्रिका से फ्रांस को उखाड़ फेंका।

नीचे कुछ तस्वीर है, जिस देश को दिसम्बर 1992 तक कोई गरदानता नही था, वहॉ लोग लाईन लगा कर हाज़िरी दे रहे हैं। मोहम्मद बदीउज़्ज़मॉ साहेब के किताब से #हेजाज़ी (حجازی) इस्तलाह पर इक़बाल का एक शेर नज़र है,

“झलकती है तेरी उम्मत की आबरू इस मे
तराबलस के शहीदों का है लहू इस मे”
==========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman इस पोस्ट पर आख़िर में जो इकबाल का शेर लिखा है उस पर मोहम्मद बदीउज़्ज़मॉ साहेब का उन के जोग़राफिआई इस्तलाह वाली किताब पर “हेजाज़ी” इस्तलाह पर पॉच पेज का मज़मून है। पढ कर आँसू निकाल गया क्या इतिहास को समेट कर ज़मॉ साहेब ने लिखा है जिस में अफ्रिका के अलजेरिया के सन्नोसी (سنوسی)) का भी ज़िक्र है। अल्लाह भारत के तथाकथित उर्दु नाम वालों बूद्धिजिवीयो को उन की किताब पढने की तौफिक अता फ़रमाये।

Shalini Rai Rajput भारतीयों का स्वीटजरलैंड सुख यूएई में प्राप्त होता रहा है यह कहा जाता है। राफेल के बाद यूएई काले रंग के बैग गए थे।

Javed Hasan
“झलकती है तेरी उम्मत की आबरू इस मे
तराबलस के शहीदों का है लहू इस मे”

एक शानदार शेर के साथ आपने पोस्ट ख़त्म किया।आज के यूएई की पहचान के लिए में खलीफा जायद के साथ शेख राशिद मख़दूम दुबई और शेख मोहम्मद जायद अबू धाबी का अहम योगदान है
From left: Sheikh Hamad bin Mohammed Al Sharqi, Ruler of Fujairah, Sheikh Saud bin Sagr Al Qasimi, Ruler of Ras Al Khaimah, Sheikh Dr Sultan bin Muhammad Al Qasimi, Ruler of Sharjah, President Sheikh Mohamed, Sheikh Mohammed bin Rashid, Vice President and Ruler of Dubai, Sheikh Humaid bin Rashid Al Nuaimi, Ruler of Ajman, and Sheikh Saud bin Rashid Al Mualla, Ruler of Umm Al Quwain

May be an image of 7 people
  • Mohammed Seemab Zaman, Javed Hasan साहेब, यक़ीन मानये हम ने बिस्मिल्लाह कर के वालिद साहेब की किताब खोली और पेज 49 पर इक़बाल की 1913 के नज़्म जो उन्होने तुर्कों की इमदाद के लिए लाहौर की शाही मस्जिद मे जमा जलसे मे पढ कर सूनाई थी उस के चंद अशआर पर पडी और एक यहॉ पेवस्त कर दिया जो सौ साल के बाद एक नया मंज़र हम लोग देख रहे हैं।