Post of 8th September 2021

हम ने पैंडैमिक पर एक साल से लिखा है दुनिया मे सब से ज्यादा बरबाद कोई देश हुआ है तो वह इंगलैंड है और दूसरा अमेरिका। बरबाद तो सब देश हुआ मगर सब से कम मुस्लिम देश बरबाद हुआ।

इंग्लैंड मे जानी बरबादी तो हुई मगर आर्थीक बरबादी बहुत बडी हुई है। 150-200 साल पूरानी दूकान और कम्पनी बंद हो गई मगर सरकार ने पैसा बॉट कर लोगो की मदद कर एक नई मिसाल क़ायम किया। लोग खाने-पीने या स्वास्थ व्यवस्था से वंचित नही हुऐ। सभो को फ्री स्वास्थ सेवा पैंडोमिक मे भी मिलती रही और भविष्य मे भी मिले गी।

आज इंग्लैंड ने 1.5% extra tax सभी टैक्स देने वाले वर्करस और कम्पनी पर लगाने का बिल संसद मे लाया है जिस पर दिन भर बहस हो कर शाम मे वोट होगा।उमीद है बिल पास होगा। यह 70 साल मे सब से ज्यादा टैक्स होगा।

कोविड के लौकडाऊन के कारण दुनिया का मौसम बदल गया है।दुनिया मे कही सूखा है, तो कही आग लग रही है। कहीं बेतहाशा बारिश हो जा रहा है, तो कहीं हवा चलनी बंद हो गई।

इंग्लैंड मे हवा नही चली और जिस के कारण Wind Turbines बंद हो गया और केवल 474 megawatts (mw) बिजली हवा से पैदा हुआ। इंग्लैंड अपने जरूरत का 20% उर्जा wind power से 14,286 mw पैदा करने लगा था।

गैस का दाम दुनिया मे record बढ गया है और इस साल केवल 474 mw हवा से बिजली पैदा हुआ, जिस के कारण ब्रिटेन ने फिर से कोयला से संचालित बिजली घर को शुरू करने का फैसला लिया है। लोगो को जाड़ा मे सस्ते दाम पर कोयला से पैदा बिजली दिया जाये गा।

यह भी याद रखिये गा इस साल Climate Conference इंग्लैंड के शहर ग्लासगो मे अक्टूबर मे होगा जिस मे नेता लोग लम्बा चौडा भाषण carbon emission पर दें गें, मगर इंग्लैंड कोयला से बिजली पैदा करे गा।

#नोट: भगवान से दुआ किजये जो कुऑ के मेढक झूठे विश्वगुरू का सपना देखाते हैं, उन को भगवान सद्धबूद्धि दे।