Post of 16 October 2023

अमेरिका के दूतावास ने अपनी दूतावास के स्टाफ़, ग़ैर-ज़रूरी कर्मचारियों और उन के परिवार को कश्तियों (boats) से साइप्रस जाने को आदेश दिया है क्योंकि कोई हवाई जहाज़ तेलअवीव या जेरूसलम से नहीं उड़ रही है, जबकि अमेरिका का दो शक्तिशाली जहाज़ USS Gerald Ford और USS Eisenhower वहीं समुंदर मे खड़ा है।

अफ़सोस की बात यह है कि राष्ट्रपति ट्रम्प मई 2018 मे अमेरिकन दूतावास को तेलअवीव से जेरुसलम ले गये थे, मगर आज जेरुसलम मे भी अमेरिकन सुरक्षित नही है। अमेरिका के लोग बहुत बदनसीब हैं कि अमेरिका का दो शक्तिशाली जहाज़ इसराइल के समुंदर में खड़ा है मगर वह लोग कश्ती/नाव से साइप्रस जा रहे हैं।

लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने 20 Rockets इसराइल पर दाग़ा जिस मे चार लोग ज़ख़्मी हो गये और एक की मौत हो गई। इसराइल अपने लेबनान बोडर के 4 km क्षेत्र के सभी शहर को ख़ाली करवा दिया है। हिज़्बुल्लाह के जवाब मे इसराइल ने लेबनान पर राकेट्स मारा जो UN Peacekeepers के मुख्यालय पर जा गिरा।

फ़्रांस तथा अमेरिका के सासंद तेलअवीव पहुँचें तो गाज़ा से मिज़ाइल उसी समय तेलअवीव पर गिरा जिस कारण सभी मेहमानों को होटल में न रख कर बंकर में सुरक्षित रखा गया है।

#नोट: दुआ किजये कि यह जंग दूसरे देश में नहीं फैले वरना बहुत बड़ी बर्बादी दोनों तरफ़ होगी जिस को दुनिया वर्षों याद करें गी।


https://www.youtube.com/watch?v=mbPvqIPMRA4