रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कल 3 घंटा 34 मिनट के वालदाई डिस्कशन क्लब में दुनिया के बुद्धिजीवियों के बीच बोलते हुऐ कहा कि पश्चिमी देश खेल रहे खूनी, खतरनाक और गंदा खेल।यह ऐतिहासिक तथ्य है कि रूसी और यूक्रेनी लोग एक हैं।9वीं शताब्दी से यूक्रेन रूस का भू-भाग रहा है।14वीं शताब्दी मे पोलैंड के घुसपैठ ने वहॉ पश्चिमी देशो की दख़ल अंदाज़ी शुरू किया।

पुटिन ने कहा, यूक्रेन मे ज़ेलेंसकी आम आदमी को मरवा रहे हैं जिस का उन को बहुत अफसोस है।रूस के एक सैनिक मरते हैं तो यूक्रेन के 7 मर रहे हैं।इस तरह से ज़ेलेंसकी यूक्रेन मे आबादी ख़त्म कर रहे हैं।

ताईवान को चीन का अभिन्न अंग बताया और कहा कि उस Old woman (Nancy Pelosi) को ताईवान जा कर तमाशा करने की क्या जरूरत थी? चीन मेरा दोस्त है और मेरा बोडर मिलता है, हम चीन के साथ हैं।

पुटिन ने कहा कि अमेरिका के पास अपना दबदबा बनाये रखने के लिए सैंगशन्स लगाने के अलावा, दुनिया को देने के लिए और कुछ नहीं है, वे डॉलर का इस्तेमाल हथियार के तौर पर कर रहे हैं। दुनिया के 30% मूल्क पर अमेरिका शैंगसन्स लगा कर बैठा है जिस को पश्चिमी देश सपोर्ट करते हैं।

यह वालदाई कल्ब रूस का Foreign and defence मामले का Think tank है। कल के इस सालाना डिस्कशन मे पहली बार कई बूद्धिजीवियो ने पुटिन से एक चौंकाने वाला सवाल पूछा कि इस बदले नये World Order के लिए आप कौन सा नेजाम दुनिया मे लागू करें गें।एक के जवाब मे पुटिन ने कहा UN Charter है, उसी को हम लोग लागू करें गें।दूसरे सवाल के जवाब मे कहा हम लोग मिल बैठ कर एशिया के लिए एक नई नीति बनायें गें।

कल के इस डिस्कशन से यह बात साफ हो गई कि दुनिया मे द्वितीय विश्व युद्ध (WWII) के बाद चल रहे वर्ल्ड ऑडर का अंत हो गया और जिस को replace करने के लिय चीन ने बहुत सारी संस्था खोल लिया है जैसे SCO, AIIB, Chinese Development Bank, Silk Road (Belt and Road Initiative), Stock Exchanges (Shanghai, Beijing, Hong Kong) वगैरह।

#नोट: Fall of Kabul के बाद, हम लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपनी जिंदगी मे वर्ल्ड ऑडर बदलते हुऐ देखे गें मगर अफसोस जो लोग ने खुद के पैर पर कुल्हाडी मार कर अपने को बरबाद किया वह कल फिर बोलें हैं, “If there were not an Israel, we’d have to invent one”, Biden says again.
=========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman पुटिन ने एशिया के तीन नेता की तारीफ़ किया जिस मे अरदोगान को tough negotiator बताया, MBS के बारे मे कहा हम उन को “व्यक्तिगत तौर” पर जानते है वह tricky leader नही हैं तथा मोदी को Patriot बताया।
पुटिन ने कहा मोदी के कहने पर वह भारत को इस साल 6 times fertiliser का अधिक निर्यात कर रहे हैं ताकि भारत कृषि मे इस्तमाल करे।

Mohd Jilani माशा अल्लाह रूस पुतिन से पूछे गए सवाल का मतलब निकाला जाए तो दुनिया की नजर में रूस चीन और मुस्लिम देशों को लेकर सुपर पावर की तस्वीर क्लियर हो चुकी है और पुतिन ने ऐलान भी कर दिया है.

N. Huda सर आज तक चैनल पर दोपहर में चल रहा था.. पुतिन ने मोदीजी को देशभक्त कहा, सबसे अच्छा दोस्त कहा और सबसे शक्तीशाली नेता कहा.. Covid-19 में देश को बचाने वाला एकलौता नेता कहा.. ये ख़बर दोपहर 12 बजे आज तक चैनल पर चला है.. खैर मीडिया इतनी बेशर्मी हो गई है कि बेशर्मी को भी शर्म आता होगा भारतीय मीडिया से

  • Mohammed Seemab Zaman, N. Huda साहेब, हम ने पूरा डिस्कशन सूना है, उस ने मोदी और MBS दोनो को nationalist leader कहा है, कोविड वगैरह तो नही बोला। आज तक ने यह नही कहा कि पुटिन ने 6 गुणा फर्टिलाईजर निर्यात करने की बात कही। पुटिन ने दो बार कहा कि हम इंडिया को 2% या 3% ज्यादा फर्टिलाईजर नही दे रहे हैं बलकि पहले से 6 गुणा ज्यादा इस साल दे रहे हैं। जिस मूल्क मे बिहार मे श्री बाबू ने 1955 मे बरौनी मे फरटीलाईजर फैक्ट्री लगाई थी वह मूल्क आज रूस से आयात कर रहा है। कितने शर्म की बात है।

Parmod Pahwa Zaman सर इन सब से हमे क्या फ़र्क़ पड़ेगा ? बाहर ऊँट रुपये के दो बिक रहे हो और जेब में चवन्नी भी ना हो तो महँगे ही लगेंगे. हफ़्ता – दस दिन में पड़ोस के साथ हमारा भी साफ़ शफ़ाफ़ मौक़ीफ़ सामने आ जाएगा कि दिल्ली में एक और भव्य मंदिर कब बनेगा.

Shalini Rai Rajput पुतिन ने विश्व नायक की तरह बात की। अमेरिका और यूरोप की अब तक चली आ रही रणनीति सबके साथ स्पष्ट रूप से सांझा की। वहीं युक्रेन युद्ध को बढावा देने का सीधा आरोप लगाते हुए बातचीत से युक्रेन के पीछे हटने की बात कहते हुए अपनी ओर से बातचीत का रास्ता खुला रखा गया है ऐसा स्पष्ट किया।
मल्टीपोलर वर्ड व्यवस्था की बात रखते हुए सबको बराबर एक मंच पर आने की बात करते हुए पश्चिम के लिए भी साथ आने के लिए आमंत्रित किया।निश्चित ही पुतिन सर्वमान्य विश्व नेता के रूप में स्वीकार कर लिए गए हैं.

Shambhu Kumar
मंसूर और मुझमें कुछ फ़र्क है तो इतना
वो कह उठा कि मैं हूं
कहता हूं मैं कि तू है
#ज़हीन_शाह_ताजी

President Putin