Post of 12th May 2022

अगले महीना जून से सऊदी अरब और बहरैन के नागरिको को ब्रिटेन मे बिना विज़ा के छ: (6) महीना रहने की अनुमति दी जाये गा। यानी बिना विज़ा के मिडिल ईस्ट के इन दो देश के नागरिक अब इंगलैड जा सकते हैं।

हम आज वर्षो से लिख रहे हैं कि 1992 बाबरी कॉड के बाद मुम्बई उजड़ा और मिडिल ईस्ट एशिया का आर्थीक केन्द्र बन गया। दो दिन पहले यूऐई मे ब्रिटेन के दूतावास के एक अधिकारी का इन्ट्रव्वि Euro News TV पर सूना के दुबई और सऊदी अरब अगले दो-तीन दश्क तक दुनिया का आर्थिक केन्द्र होगा।

उस अधिकारी ने कहा वह दस साल से दुबई के एक बैंक मे काम कर रहे थे और दो महीना पहले ब्रिटेन सरकार ने उन को विदेश मंत्रालय मे बहाल कर दुबई दूतावास मे नियुक्त किया है क्योकि उन के संबंध दुबई राजघराने से बहुत अच्छे हैं। उन्होने कहा अभी दुनिया मे यूऐई और सऊदी अरब के पास सब से बडा Sovereign Fund है, ब्रिटेन सरकार उन पैसों को लंदन मे निवेश चाहती है ताकि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो।

आज की खबर है कि Saudi Aramco दुनिया की सब से बडी $2.42 trillion की कम्पनी हो गई जबकि हमारे भारत की कुल अर्थव्यवस्था $2.56 trillion की है जिस के यहॉ मोगल बादशाह शाहजहॉ का बनाया सातवॉ अजूबा ताजमहल है।

सऊदी अरब मे तीन दिन से चल रहे Aviation Conference मे सऊदी मंत्री ने कहा है कि सऊदी अरब $100 billion मे एक नया National Airlines खोलने जा रहा है जो दुनिया का नम्बर वन एयरलाइंस होगा यानि Emirates और Turkey Airlines दूसरे और तीसरे पायदान पर आ जाये गा। हम लोगो के पास 90 साल पुरानी एयरलाइंस Air India था उस को खॉ कर बेच दिया।

ब्रिटेन का हवाई जहाज़ का Rolls-Royce के मलेटरी और नागरिक उड्डयन का इंजन अब सऊदी अरब मे बने गा जिस मे हम भारतीय नौकरी करने सऊदी अरब जायें गें।

#नोट: लोगो को याद होगा सात साल पहले हमारे प्रधानसेवक ने लंदन के Wembley Stadium मे “अबकी बार कैमरून सरकार” का नारा लगाया था, मगर वीज़ा फ्री और हवाई जहाज़ का इंजन सऊदी अरब मे बने गा।