My FB Post of 11-11-2020
#टूनिशिया मे दो दिन से लिबिया मे नये सरकार और चुनाव के लिये मिटिंग यूऐनओ के राजदूत एसटेफनी विलियम्स के अध्यक्षता मे हो रहा था और आज उन्होंने कहा कि “बात चीत मे सफलता मिली है”। सभी पक्ष के लोग 18 महीना के अन्दर लिबिया मे चुनाव कराने और लिबिया के सभी सरकारी इंस्टिट्यूशन के साथ मिल कर काम करने को तैयार हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि लिबिया मे 2011 मे गद्दाफ़ी के मारे जाने के 9 साल के बाद मई से तुर्की के मोदाखलत/ हस्तक्षेप के बाद आज लिबिया मे अमन और शांति हो गया है।तुर्की ने लिबिया से सैनिक समझौता किया है और मेडिटेरेनियन समुंदर मे आपसी सरहद को दोनो देश और यूऐनओ ने भी मान लिया है।
#तुर्की के अरदोगान ने ग्रीस और फ्रांस को यूरोप मे मेडिटेरेनियन समुंदर मे शांत कर दिया। कई हफ्ता से ग्रीस और तुर्की के बीच बात हो रही है। हम को उमीद है ग्रीस और तुर्की के बीच भी समुंदर के बाऊडरी का मसला जल्द हल हो जाये गा।दो दिन पहले रूस के टूटने 1989 के वक्त से आरमेनिया-आईजरबाईजान का झगडा तुर्की के मोदाखलत से ख़त्म हो गया और 90 हजार आरमेनियन लोग नगोरनो काराबाख छोड कर सौ साल बाद आरमेनिया जा रहे हैं।
#तुर्की अब आईजरबाईजान के नेकक्षवान से ईरान के बोडर से अब एक नई रोड बना कर सीधा आईजरबाईजान की राजधानी बाकू तक रोड बना कर रोड द्वारा आयात निर्यात करे गे। पिछले साल बाकू से पाईपलाईन के ज़रिये गैस वाया जौरजिया तुर्की और यूरोप जा रहा है। बाकू तुर्की मे गैस बेस्ड फर्टिलाईजर प्लांट लगा रहा है।
#अगस्त मे तुर्की के ब्लैक सी (Black Sea) मे 400 bmc गैस मिला। दुनिया मे कोरोना के आठ महीना के बर्बादी मे अगर किसी मूल्क को फायदा हुआ है तो वह सिर्फ तुर्की है।