Post of 2 July 2023

अजित पवार ने अपने चचा शरद पवार के 40 साल के Ideology-less राजनीति का पोल खोल कर शरद पवार को बुढ़ापे मे #ज़लील कर दिया।

यह वही ढोंगी कांग्रसी शरद पवार हैं जो 2015 मे बीजेपी के फडनाविस सरकार को समर्थन देने को कहा था और तब शिव सेना ने जल्दी मे समर्थन दे कर पवार के ideology-less राजनीति का पोल खोला था।

शरद पवार 40 साल से गंदी राजनीति के अखाड़ा के नेता रहे हैं जिस का नतीजा हुआ आज मुंबई एशिया की आर्थिक राजधानी नहीं बन सका और दुबई विकास कर इस सदी का आर्थिक केन्द्र बन गया।

शरद पवार के भतीजा ने चचा के संघी सोंच का राज़फाश कर सही किया शिव सेना-बेजेपी सरकार मे शामिल हो गये और एनसीपी की अर्थी निकाल दिया।

आज सोनिया गॉधी बहुत खुश होंगी, शरद पवार बुढ़ापे मे ज़लील हो गये।सोनिया गॉधी का सबर रंग ला रहा है, वह अपनी जिंदगी मे कथित देशभक्तों को ज़लील होते दखें गी।

#नोट: हम रोज़ एक ही पोस्ट करते हैं मगर आज शरद पवार के कारण दूसरा पोस्ट किया। “वेल डन अजित पवार”
============
Some comments on the Pos
t
Mohammed Seemab Zaman पिछले 40 साल मे उत्तर भारत और महाराष्ट्र के सभी कथित कांग्रेसी, समाजवादी, दलित नेता “दो नॉव” की सवारी कर अपने को चाणक्य बन रहे थे। मगर सब बूढापे मे ज़लील हो रहे हैं। एक मुलायम सिंह थे जो मरने के पहले अपना असली संघी रंग देखा दिया। दूसरी मायावती है, जो ज़लील हो रही हैं। तीसरे यह पवार थे जो आज ज़लील हो गये।सबर किजये, सब का हशर हम लोग देखे गें।

Sahid Malick कांग्रेस एनसीपी को छोड़ देगा

  • Mohammed Seemab Zaman अब तो एनसीपी की अर्थी निकल गई। यह सवाल अब नही रहा कि कांग्रस एनसीपी को छोडे गी। अब कांग्रेस महाराष्ट्र मे सब सीट पर लडे गी। यह शिव सेना और एनसीपी का Craze ख़त्म हो जाये गा.
  • Saifi Amir, Mohammed Seemab Zaman सर ये महत्वपूर्ण सवाल है कि क्या कांग्रेस भी वही चाहती है जो बीजेपी ?? एक एक करके सभी क्षेत्रीय दलों को समाप्त कर दो भारतीय राजनीति में क्या सिर्फ दो राष्ट्रीय दल बचने को संभावना बन रही है.
  • Mohammed Seemab ZamanSaifi Amir साहेब, भारत मे कभी दो दल नही होगा। यहॉ हर बीस कोस पर एक जाति है। इस वजह कर यहॉ हमेशा क्षेत्रीय पार्टी रहे गी जैसे मोग़ल के पहले राजा-रजवाडे हर बीस कोस पर अपने को राजा कहते थे।

Misbah Siddiki
اسلام علیکم، سر आपने बहुत मार्के का जुमला लिखा कि आज सोनिया गांधी को बहुत खुश होंगी, विदेशी कहकर यही शरद पवार 1999 में अलग नहीं हुए बल्कि वहीं से संघ को मरकजी सियासत का बड़ा खिलाड़ी बना गया थे।

  • Mohammed Seemab Zaman وعلیکم اسلامजी हम ने इसी वजह कर सोनिया गॉधी का नाम लिखा है। वैसे शरद पवार तो 1992 बाबरी शहादत के वक्त से संघ के मरकज़ी सियासत के बडे खेलाडी रहे हैं। पवार तो नरसिंह राव की सोंच वाले आदमी रहे हैं।

Misbah Siddiki आइंदा इलेक्शन में महाराष्ट्र में दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले करीब 12 फीसदी मुसलमानों वोटर्स के लिए चुनाव ज़्यादा आसान साबित होंगे और बहुत मुमकिन है आइंदा इलेक्शन में कुछ इलाकों में ही सही AIMIM के लिए भी ये बरकतवाला साबित हो।

Sahaab Ansari Dadda दुनिया गोल है. तुम्हारा किया हुआ वापस जरूर आयेगा शरद किया हुआ 30साल में वापस आ गया. भाजपा का किया हुए 15 में ही आएगा वापस

  • Mohammed Seemab Zaman भाजपा का किया हुआ तो अभी सामने आ रहा है। कल सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि चीन ने 4042 वर्ग किलोमीटर अखण्ड भारत की जमीन कब्जा कर लिया। 1962 मे जो जमीन कब्जा किया था उस को नरसिमहा राव 1993 मे बाबरी शहादत के बाद चीन को लिख कर दे कर आ गये थे। उस वक्त मुंबई के दंगा मे शरद पवार को मुख्यमंत्री नरसिमहा राव ने बनाया था।

Babar Khan मैं भी यही सोच रहा था शरद पवार ने एनसीपी का अध्यक्ष अपनी बेटी को बनाया तो राज ठाकरे की तरह अजीत पवार को भी ये बात अखर गई है और उन्होंने शिव सेना ज्वाइन करके इसका बदला भी ले लिया है बाकी देखना ये है की मुसलमान कब तक इस सेक्युलरिज्म नामी सड़ी हुई लाश को ढोता रहेगा.

Deepak Sharma Love You Sir, आप ने हमारे दिल की बात कह दी।

Gulfam Hasan Jara jhoom ke. 🌹
आस कह रही है साँस से, धीरज रखना सीख।
बिन मांगे मोती मिलै, मांगे मिलै न भीख़।।