Post of 22 November 2022
कल ईरान के खेलाडी ने FIFA 2022 मे अपना पहला मैच खलते हुऐ मैदान मे अपना “राष्ट्र गान” नही गाया। यह एक बहुत अफ़सोसनाक वाक़्या हुआ, जो ईरान के हुक्मरानों के लिए एक संदेश है।
दो महीना से ईरान मे एक कुरदीश लडकी के पुलिस हेरासत मे मरने के बाद वहॉ सरकार के खेलाफ लोग रोड पर मोज़ाहरह कर रहे हैं।सरकार के विरोध मे हंगामा पूरे मूल्क मे फैल गया है और अब तक 400 से ज़्यादा लोग इस हंगामा मे मारे गये हैं।
सरकार के खेलाफ इस हंगामा मे फारसी ज़बान मे नारा है “ज़न, ज़िंदगी, आज़ादी” और कुरदीश ज़बान मे नारा है “जीन, जीवन, आज़ादी”।
जब 3 अगस्त 2021 को ईरान मे आयातुल्लाह इब्राहिम रईसी साहेब, राष्ट्रपति बने थे तो हम ने पोस्ट किया था “Unfortunately, Iran has endorsed a President Ebrahim ……” पूरा पोस्ट कौमेंट मे पढें।
यह हंगामा अब जो रूख ले, मगर मेरा मान्ना है कि यह हंगामा ईरान मे एक बडे बदलाव के तरफ एशारह है, अब वक़्त जो लगे।
==============
Some comments on the Post
एम एम हयात कल जब मैंने वह पोस्ट की थी तब मुझे आपकी यही बात याद आ रही थी
- Mohammed Seemab Zaman, शुक्रिया जनाब, आप मेरे पोस्ट को याद रखते हैं। हम तो भूल ही जाते हैं।