Post of 7th February 2021
सोमपाल सिंह शास्त्री जी ने खाप पंचायत को जाट समुदाय की अत्भूत कामयाबी और शान अजीत अंजूम के टौल्क मे बता रहे हैं मगर शायद इन को पता नही है कि हजारो हजार साल से अफ्रिका, अरब, सेंटर एशिया यहॉ तक के अमेरिका मे Native Indians पंचायत/खाप सिस्टम से अपना क़बिला और समाज चला रहे हैं।
अमेरिका मे 200 साल पहले के शुरू शुरू के नेता जो बाद मे राषट्रपति बने वह अमेरिकन नेटिव इंडियन के “खाप/पंचायत” मे बैठ कर उस वक्त उन से प्रजातंत्र सिखा था। यह बात कल हम को मेरे छोटे बेटा ने बताया।
हम सोमपाल जी को बता दें अमीर तैमूर के बाप अमीर तरग़ी जो तातार थे वह भी खाप पंचायत से सरदार चूने गये थे और तैमूर भी अपने क़बिला के पंचायत के बाद सरदार चूना गया था।
दो दिन पहले हम ने लिबिया के नये सरकार पर पोस्ट किया है वह भी स्टेफ़नी विलियम्स लिबिया के क़बिला के पंचायत करवा कर यह कबिला के नेता को चूनवाया है। स्टेफनी 2011 मे बैहरैन मे काम कर रही थी और अरब स्प्रिंग देखा था और यह बात वह बोली हैं तो हम यहॉ लिख रहे हैं।
कल की खबर है सूमालिया के क़बिला के लोगो ने अपना नेता चुनकर संसद के चुनाव के लिये नाम घोषित किया है। इस्लाम आने के पहले से सऊदी अरब के क़बिला हजारो साल से पंचायत कर अपना नेता या समाज मे फैसला लेते थे।
सोमपाल जी ने “पंचायती राज” की किताब जिस का वह “उत्पादन” का डिंग हॉक रहे थे तो सून ले पंडित नेहरू इंगलैंड से पढे और दुनिया देखे आदमी थे वह इतिहास और भूगोल के जानकार थे और वह दुनिया के पंचायती राज को भारत मे भी लागू किया। पंचायत या पंचायती राज भारत मे विदेश से आया।
हम सोमपाल जी या दूसरे बूद्धिजिवी को बता दे “आप खूद हिन्दी मे लिखते हैं और खूद पढते हैं और झूठ को सच साबित करने की आदत को छोडये” दूसरे ज़बान मे लिखी किताब पढ़िये। कृप्या नई पिढी को गुमराह नही किजये।