Post of 23-10-2022

आज रविवार को दिवाली के शुभ अवसर पर चीन के कम्यूनिस्ट पार्टी का “पार्टी कांग्रेस” समाप्त हुआ।शी जिंपिंग को तीसरी बार Communist Party of China का महा सचिव तथा Central Military Commission का अध्यक्ष पद दिया गया है।अगले साल अप्रील मे एक औपचारिक बैठक मे शी जिंपिंग को चीन का तीसरे बार पॉच साल के लिए राष्ट्रपति घोषित किया जाये गा।

आज शी जिंपिंग ने अपने भाषण मे कहा कि “चीन बिना दुनिया के विकास पैदा नही कर सकता है और दुनिया को भी चीन की ज़रूरत है।” ऐसा सुंदर शब्द दुनिया के बहुत कम नेता बोलते हैं।

शी जिंपिंग ने कहा “40 साल के रिफौर्मस के अथक प्रयास से हम लोगो ने दो चमत्कार (miracles) किया है : तेज़ गति मे विकास किया है और लम्बे समय तक सामाजिक स्थिरता बना कर रखा है।” (“After more than 40 years of unflagging efforts towards reforms and opening up, we have created two miracles- rapid economic development and long-term social stability.”)

उमीद है कि अगले पॉच साल चीन मे सामाजिक स्थिरता बनी रहे गी और शी के बेल्ट और रोड (BRI) से सेंट्रल एशिया तथा दक्षिण पूर्व एशिया के देश तरक्की कर तेज़ गति से विकास करें गें।दुआ है कि दुनिया मे शांति और सामाजिक स्थिरता बनी रहे।

#नोट: हम लोग 12 आदमी के विशेष धर्म को केन्द्र बना कर 40 साल से अधिक समय से बाबर और राम के नाम पर भारत मे सामाजिक अस्थिरता पैदा कर भारत को विश्वगुरू बनने का ड्रामा करते रहे और भारत मे भूखमरी, ग़रीबी, बेरोजगारी पैदा कर आर्थिक संकट पैदा कर दिया।अब हम लोग अगले सौ साल पुन: यह एकलगीत गाते रहें,

“शील शक्ति प्रेम का हम भाव धारण कर चलें, राष्ट्रहित का ध्येय उर ले

विजय पथ पर बढ चलें, संघ पथ पर बढ चले, संघ पथ पर बढ चले”

जय अल हिन्द.
============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman दो तस्वीर मे एक शी जिंपिंग की है और दूसरे सऊदी अरब के रेगिस्तान की है जहॉ हर तरह के जीव जंतुओं को सऊदी अरब की तेल कम्पनी Aramco अपने पैसे से “Desert Safari” बना कर पर्यटक के लिए एक शांदार जगह बना दिया है।

  • Saifi Amir, Mohammed Seemab Zaman जिस बाबर को हम सभी एक शासक के तौर पर जानते थे उसे इन लोगो भगवान राम के बराबर लाकर खड़ा कर दिया हम लोगो ने सिवाय अल्लाह की किसी की इबादत नही की एक अदना से शासक को इन लोगो भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री राम से बराबरी कर दी हमारे दिल में भगवान राम के असीमित श्रद्धा है किंतु हमने कभी बाबर को उनके समान नही समझा ये ही फर्क है.

Jamshed Jamshed जब चाइना सुपर पॉवर बनने की तरफ़ तेज़ी से दौड़ रहा था…तब एक देश अपनी सुप्रीम कोर्ट और बाक़ी सभी इदारों के साथ मिलकर बाबर को वो जंग हराने के लिए लड़ रहा था जिस जंग को जीतना बाबर को दूसरी बार जीत दिलवाना था. 500 साल बाद भी बाबर की जीत जारी है…

Majid Ali Khan विश्व गुरू की समझ में कुछ नहीं आ रहा.

  • Mohammed Seemab Zaman शाखा मे पढा जाने वाला “एकलगीत” इसी से अंत मे लिख दिया है, अगले सौ साल फिर इसी को दोहराते रहिये।

Verma Rajesh अति उत्तम पंक्तियां

Shambhu Kumar Leadership with vision will achieve it’s projected goals. Social fabric will work as cushion for the China as country is going to face the challenge of young age group in its population