Post of 1st July 2021

चीन के राषट्रपति शी जिंपिंग ने कम्यूनिसट पार्टी के सौ साल के जश्न मनाते हुऐ कहा है कि “दुनियॉ के कुछ देश चीन के खेलाफ “गुंडा गर्दी” और लेचर देना बंद करे और अब कोई भी देश ताईवान को चीन से अलग कर आजादी नही देला सकता है”

आज टैनेमन चौराहा (Tiananmen Square) पर भाषण देते हुऐ शी जिंपिंग ने कहा “चीन का इतिहास 5000 साल से भी ज्यादा पुराना है और चीन ने दुनिया के मानव सभायता मे बहुत बडा योगदान दिया है।मगर 1840 के ओपियम वार (Opium War) के बाद चीन बहुत बरबाद हो गया और चीन के लोगो ने बहुत दुख और परिशानी उठाई और चीनी सभ्यता अंधकार के दौर से गुज़री”

शी जिंगपिंग ने कहा सौ साल कम्यूनिसट पार्टी और उस के बूद्धिजिवी नेता माओ, डेंग शियापिंग, जियांग ज़ामिन वगैरह ने चीन की तकदीर बदल दी। अब यह शताबदी चीन का है।
————–
RISE OF CHINA IS “SHOCK AND AWE” FOR AMERICA AND EUROPE

मेरा मान्ना है कि 20वी सदी दुनिया मे 1973 (अरब-इस्राईल वार) तक यूरोप का था। 1989 से एशिया के देश खास कर चीन, मलेशिया, साऊथ कोरिया, सऊदी अरब, यूऐई ने कम समय मे चुप चाप बहुत ज्यादा तरक्की किया।

2013 के बाद चीन, मिडिल ईस्ट, तुर्की, कजाकिस्तान, मिस्र वगैरह ने तरक्की कर 21वी सदी एशिया का बना दिया। इन देशो की तरक्की अर्थशास्त्र मे सोनहरे वर्क़ मे लिखा जाये गा।हम लोगो की दो पुश्त इस तरक्की को देखे गी और फायदा उठाये गी।

यूरोप और अमेरिका की तरक्की सौ साल की है मगर एशिया के कुछ देशो ने अपने देश मे peace, political stability and visionary leaderships के कारण तीस साल (30) मे तरक्की कर यूरोप और अमेरिका के ताज को उडा दिया।

(#नोट: Shock and Awe, अमेरिका के रक्षा मंत्री Donald Rumsfeld का शब्द और स्ट्रेटेजी 2001 मे टावर गिरने के बाद रहा जो अमेरिका और यूरोप के बरबादी की वजह बनी। रमस्फेल्ड कल 88 साल के उमर मे मर गये)

President Xi Jinping
Indian Express Newspaper