Post of 17 May 2023
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और मशहूर कानूनदां जनाब जफरयाब जिलानी साहब का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में इंतक़ाल हो गया। अल्लाह उन की मग़फ़ेरत करे।
जिलानी साहेब, बाबरी मस्जिद का केस बहुत लडे और खूब लडे। जिलानी साहेब ने Indian Judiciary का पोल खोल कर रख दिया, अंतोगत्वा भारतीय उच्चतम न्यायालय को “Divine Judgment” मंदिर के पक्ष मे देना पडा।
दुनिया कहने लगी, बाबरी मसला मे Divine Judgment देकर भारतीय न्यायपालिका ने अपनी साख ख़त्म कर दी।
जिलानी साहेब आप जीत कर गये, हार कर नही।
All reactions: Like 1K Share 75