इराक़ी आर्किटेक्ट ज़ाहा हदीद का डिज़ाइन किया यह आखरी होटल “OPUS” दूबई के बुर्ज अल ख़लीफ़ा इलाक़े का आखरी अद्भुत/फने पारा (فن پارہ) है। इसे UFO (a mysterious object seen in the sky) कहा जा रहा है।
यह 21 मंज़िला दो बिल्डिंग एक क्यूब (Cube) से जुड़ा है।इस मे औफिस स्पेस, रेस्टोरेंट, कमरा और माल वग़ैरह है जिस का interior design भी ज़ाहा हदीद के आर्किटेक्चर ने किया था। यह अजूबी एमारत दुबई को एक नई पहचान दे गा।
हम ने 18 नवंबर को एक पोस्ट लिखा था जिस मे कोविड वैकसीन का हब दुबई का Emirates Airlines बना रहा है। यह ईमेरेटस एयरलाइंस 1985 मे पाकिस्तान एयरलाइंस से दो जहाज़ उधार मॉग कर शुरू किया था। 1992 मे यह दुनिया का पहला एयरलाइंस हुआ जिस ने हर सीट के सामने एक टीवी हर पैसिंजर को दिया। 2008 मे यह दुनिया का पहला एयरलाइंस हुआ जिस ने पैसिंजर को उड़ते जहाज मे नहाने (Showers) का सहूलियत दिया।
आज यह दुनिया की सब से बडी और कामयाब एयरलाइंस है जो 90 मूल्को मे जाती है। 2019 मे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने दुनिया मे सब से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पैसिंजर को मेहमान बनाया।
(नोट: 1935 मे भारत मे एयर इंडिया शुरू हुआ था जो बिक रहा है मगर चार साल से कोई ख़रीदार नही मिल रहा है। इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस का सिढी हवाई अड्डा पर देखये गा तो शर्म आता है। जोधा बाई के जोगी रोज मोग़ल और अंग्रेज के बनाये शहर और एमारत का नाम बदल रहे हैं मगर आज तक एक अजूबा बिल्डिंग या मंदिर नही बना सके)
Post of 29-11-2020